गौरा जी को ब्याहने आये है शिव जी दूल्हा बनके - Shivji Dulha Banke Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan
Shivji Dulha Banke Lyrics in Hindi
गौरा जी को ब्याहने आये है,
शिव जी दूल्हा बनके,
दूल्हा निराले बने है डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी को लगा,
हल्दी चंदन का उबटन,
अंग भभूत रमाए है,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी के शीश पे,
स्वर्ण मुकुट है,
चंदा का मुकुट लगाए है,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी के माथे पे,
कुमकुम की बिंदिया,
माथे त्रिपुण्ड बनाए है,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी के कानो में,
सोने के झूमके,
कानो में बिच्छू सजाए है,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी के गले में,
सोने का हार है,
नाग गले लिपटाए है,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी ने ओढ़ी है,
रेशम की चुनरी,
पहने बाघम्बर का दोशाला,
भोले डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
गौरा जी को ब्याहने आये है,
शिव जी दूल्हा बनके,
दूल्हा निराले बने है डमरू वाले,
गौरा जी को ब्याहने आए है,
शिव जी दूल्हा बनके।।
Comments
Post a Comment