मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ओ शिव शंकर - Mera Koi Na Sahara BinTere Oh Shva Sankar Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

 


Mera Koi Na Sahara BinTere Oh Shva Sankar Lyrics in Hindi

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे,
मैं तो जनम जनम भटका हूँ,
जगा दे अब भाग्य मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे।।

छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,
भोले मैं तेरे द्वार आ गया,
मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,
मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,
मिटा दे सब दुःख मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

मेरे पांवो में पड़े है देखो छाले,
तेरे दर आते आते,
तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,
तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,
लगाने आया मैं हूँ डेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

तेरे चरणों में जीवन बीते,
यही है विनती मेरी,
मेरी विनती स्वीकार तू करना,
मेरी विनती स्वीकार तू करना,
हे शिव शंकर मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे।।

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,
ओ भोले बाबा मेरे,
मैं तो जनम जनम भटका हूँ,
जगा दे अब भाग्य मेरे,
ओ शिव शंकर मेरे।।

Comments

Popular posts from this blog

ओम शिवोहम - Om Shivoham Lyrics in Hindi & English - Vijay Prakash - Shiva Bhajan

SHIV KAILASHO KE WASI LYRICS – Hansraj Raghuwanshi (Hindi & English Lyrics)

शंभू रे - Shambhoo Re Lyrics in Hindi & English - Hansraj Raghuwanshi - Shiva Bhajan