गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे - Gunje Sada Jaikaar O Bhole Tere Bhawan Mein Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan - Anuradha paudwal
Gunje Sada Jaikaar O Bhole Tere Bhawan Mein Song Details:
Album: Shiv AaradhanaSinger: Anuradha Paudwal
Lyricis: Aashish Chandra, Suraj Ujjaini
Music: Shekhar Sen, Durga Prasad
Music Label: T-Series
Gunje Sada Jaikaar O Bhole Tere Bhawan Mein Lyrics in Hindi
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे
(गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे)
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे
(गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे)
बेलपत्र और गंगाजल से
(बेलपत्र और गंगाजल ले)
भक्ति भाव से पुजा कर ले
(भक्ति भाव से पुजा कर ले)
बेलपत्र और गंगाजल से
भक्ति भाव से पुजा कर ले
तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण मे
(तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण में)
गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में
(गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में)
शिव का ध्यान करे मन निर्मल
(शिव का ध्यान करे मन निर्मल)
शिव भक्ति है पुनयो का फल
(शिव भक्ति है पुनयो का फल)
शिव का ध्यान करे मन निर्मल
शिव भक्ति है पुनयो का फल
करते है भोले निवास, हो अपने भक्तो के मन में
(करते है भोले निवास, हो अपने भक्तो के मन में)
गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में
(गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में)
संकट से शिव सदा उभारें
(संकट से शिव सदा उभारें)
दर्शन देकर भाग्य सवारे
(दर्शन देकर भाग्य सवारे)
संकट से शिव सदा उभारें
दर्शन देकर भाग्य सवारे
भोले की महिमा अपार, हो हम गायें सब मिलकर
(भोले की महिमा अपार, हो हम गायें सब मिलकर)
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में
(गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में)
Comments
Post a Comment