शिव शंकर डमरू वाले - Shiv shankar Damru Wale Lyrics in Hindi & English - Shiv Bhajan

Shiv shankar Damru Wale Song Details Song: Shiv Shankar Damru Wale Singer: Lakhbir Singh "Lakkha" Album: Shiv Shankar Damru Wale Music Lable: Yuki Shiv shankar Damru Wale Lyrics in Hindi नमामि शंकर, नमामि हर हर, नमामि देवा महेश्वरा । नमामि पारब्रह्म परमेश्वर, नमामि भोले दिगम्बर ॥ है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिए के रखवाले शिव शंकर डमरू वाले शिव शंकर भोले भाले है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिए के रखवाले जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए भव सागर से उसकी नैया तू पल में पर लगाए तू पल में पर लगाए संकट में भक्तो में बड़ कर तू भोले आप संभाले शिव शंकर डमरू वाले... है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी नित्त सुमरिन करते नाम तेर सब संत ऋषि और ग्यानी सब संत ऋषि और ग्यानी ना जाने किस पर खुश हो कर तू क्या से क्या दे डाले शिव शंकर डमरू वाले... त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए कर में डमरू त्रिशूल लिए और नाग गले लि...