Posts

Showing posts from November, 2021

आजा आजा महादेव मेरे शिव गुरु महादेव - Aaja Aaja Mahadev Mere Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Aaja Aaja Mahadev Mere Lyrics in Hindi भटक रहा है राहे आदमी, भुला सब आदेश, राह दिखाना आकर मुझको, हे देवो के देव, आजा आजा महादेव, मेरे शिव गुरु महादेव।। दूषित हुई जब सृष्टि तेरी तो, खुद में समाहित सृष्टि किया, स्वच्छ धरा करने के कृत को, महा प्रलय का नाम दिया, तेरे आदेश पे सब चलते है, वायु वरुण शनिदेव, तेरे बिना संकट ना हरे कोई, हे देवो के देव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। ले हथियार हाथ में मानव, मानवता को मार रहा, दुष्ट दुराचारी से इंसान, जगह जगह पे हार रहा, लूट अनित कमाई करके, भर रहा अपना जेब, अब न देर करो आने में, हे मेरे गुरुदेव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। दया शक्ति तेरे हाथो में, क्षमा तुम्ही कर सकते हो, देवता भी परेशान हुए तो, विष धारण कर सकते हो, दुख के घड़ी में आके तुमने, रक्षा किया सदैव, आज क्यों इतना देर लगाए, शिव शंकर महादेव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। तुझसे ही है आशा सबको, तेरी ओर निहार रहा, तीनो लोक का तू है मालिक, तुझको भक्त पुकार रहा, सभी देव साकेत में बैठे, और तुम हो भूदेव, पाप बढ़ गया धरा पे इतना, अब न करना देर, आजा आजा महादेंव, म...

शिव अद्भुत रूप बनाए जब ब्याह रचाने आए - Shiva Bhajan Lyrics in Hindi

Image
  Shiva Bhajan Lyrics in Hindi शिव अद्भुत रूप बनाए, जब ब्याह रचाने आए।। भुत बेताल थे, संग में चंडाल थे, भुत बेताल थे, संग में चंडाल थे, कैसी बारात शंकर सजाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। लंगड़े-लूले भी थे, अंधे काणे भी थे, लंगड़े-लूले भी थे, अंधे काणे भी थे, शुक्र शनिचर को भी संग लाये, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। आए सब देवता, पाए जब नेवता, आए सब देवता, पाए जब नेवता, देवियों को भी संग में बुलाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। लोग डरने लगे, और ये कहने लगे, लोग डरने लगे, और ये कहने लगे, रूप कैसा गजब बनाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। बोलो सत्यम शिवम्, है वही सुन्दरम, बोलो सत्यम शिवम्, है वही सुन्दरम, गोरा के मन को भाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। शिव अद्भुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।।

शिवरात्रि आई है खुशियाँ ये लायी है - Shivaratri Aayi hai Khusiyan Layi Hai Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Shivaratri Aayi hai Khusiyan Layi Hai Lyrics in Hindi  शिवरात्रि आई है, खुशियाँ ये लायी है। शिवरात्रि आई है, खुशियाँ ये लायी है, भक्तो के दिल में देखो, मस्ती सी छाई है, जय हो भोलेनाथ, सदाशिव है बम लहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। शिवालय जाएंगे, शिव को मनाएंगे, जल चढ़ाके हम तो, आज रिझाएंगे, खुश होंगे भोलेनाथ, सदाशिव है बम लहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। शिव भोला मतवाला है, बाबा डमरू वाला है, भांग में अलमस्त रहे, पिए विष का प्याला है, कैलाश पे डेरा लगाकर, श्रंगी नाद बजाए, तन पे भस्मी रमाकर, बाघम्बर लिपटाए, शिव की जटा से निकली, गंगा की धारा है, मस्तक पे चन्द्रमा का, चमके उजियारा है, त्रिनेत्र है विशाल, गले में सर्प है जहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। स्वर्ग सा ये नजारा है, प्यारा सजा ये द्वारा है, दूल्हा बनकर बैठा है, देखो ये बाबा हमारा है, नजरो से नजरे मिलाकर, रूप ये इनका निहार ले, नैनो के रस्ते से ये छवि, ‘दिलबर’ दिल में उतार ले, जीवन बन जाएगा, मौज उड़ाएगा, छोड़ के बाबा तुझको, फिर नहीं जाएगा, जन्मो जनम देंगे साथ, चिंता मिट जाए तेरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़...

शिव सन्यासी से मरघट वासी से मैया करूँगी मैं तो ब्याह - Shiva Sanyasi se Marghat Basi Se Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Shiva Sanyasi se Marghat Basi Se Lyrics in Hindi शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। मैना ने समझाया, वो है समशान का वासी, तू महलों की रानी, तू कैसे बनेगी दासी गौरा तू सोचले सोचले, कैसे करेगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। बाबा हिमाचल देखो, सब ऋषियो को ले आए, सबने मिलकर देखो, फिर गौरा को समझाए, औघड़ है योगी है योगी है, कैसे होगा निबाह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। ना मानी थी गौरा, वो शिव के ध्यान में लागी, शिव की याद में सोई, वो शिव की याद में जागी, जनम जनम का साथ है साथ है, जन्मो का रिश्ता, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।।

भोले भोले रट ले जोगनी शिव ही बेड़ा पार करे - Bhole Bhole Rat Le Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan Lyrics in Hindi

Image
  Bhole Bhole Rat Le Lyrics in Hindi  भोले भोले रट ले जोगनी, शिव ही बेड़ा पार करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। उसकी मुक्ति कभी ना होगी, जो शिव का ना ध्यान धरे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। किया भस्म जब भस्मासुर को, जो बल पे अभिमान करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। कामदेव करे भंग तपस्या, उसे जला के राख करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। काल भी उसका कुछ ना करता, जो शिव जी का नाम जपे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। भोले भोले रट ले जोगनी, शिव ही बेड़ा पार करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।।

भज नीलकंठ महादेव निरंजन - Bhaja Nilakantha Mahadev Song Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan - Rajastani Hit Bhajan

Image
  Bhaja Nilakantha Mahadev Song Lyrics in Hindi  भज नीलकंठ महादेव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई बागम्बर की खाल, बिछावन बंकी, ओ बिछावन बंकी, हे पार्वता डोले डावी हाथ में पंखी, ओ पार्वता डोले डावी हाथ में पंखी, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई बडा भुजंगी नाग, सर्प ज्यु काला, हे कोई बडा भुजंगी नाग, सर्प ज्यु काला रे, सर्प ज्यु काला, हिवडा मे चमके हार, गले मे रुण्ड माला, हिवडा मे चमके हार, गले में रुण्ड माला, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई रट रट रावण, जाय सेवना किनी, हे कोई रट रट रावण, जाय सेवना किनी रे, सेवना किनी, जद प्रसन्न हुए महादेव, लंकापत दिनी, हे कोई आक धतूरा पीवे, मदवा करके, ए पार्वता पावे, प्याला भांग का भर के, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई सब देवा मे आप, बडे हो देवा, हे कोई सब देवा मे आप, बडे हो...

आया शिवरात्रि का त्यौहार है शिवजी की महिमा अपरम्पार है - Aaya Shivaratri Ka Tohar Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Aaya Shivaratri Ka Tohar Lyrics in Hindi शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौहार है, चरणों में नतमस्तक संसार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। जिनके उर में सर्पो की माला है, भस्म रमाए बैठा डमरू वाला है, जिनके उर में सर्पो की माला है, भस्म रमाए बैठा डमरू वाला है, सिर पर जिनके गंगा की धार है, दुनिया उनकी करती जय जयकार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। भांग धतूरा बेल पत्र ले आए है, गंगा जल में अक्षत फूल सजाए है, भांग धतूरा बेल पत्र ले आए है, गंगा जल में अक्षत फूल सजाए है, होंठों पे भरे बस ओमकार है, शिवजी के मंत्रो का गुंजार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। ईच्छा जन जन की ये पूरी करते है, झोली हरदम भक्तों की ये भरते है, ईच्छा जन जन की ये पूरी करते है, झोली हरदम भक्तों की ये भरते है, दर्शन करने से ही उद्धार है, गजब ‘अनुज देवेंद्र’ इनका शृंगार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौहार है, चरणों में नतमस्तक संसार है, आया शिवरात्रि का त्य...

हे शिव शंकर हे करुणाकर - Hey Shiv Shankar Hey Karunakar Lyrics in Hindi & English - Shiva Bhajan

Image
  Song Details: Song Name : Hey Shiv Shankar Hey Karunakar Album / Movie : Sur Sangam 1985 Star Cast : Girish Karnad, Jayapradha, Sachin Singer : Rajan Mishra, Sajan Mishra Music Director : Laxmikant Shantaram Kudalkar (Laxmikant Pyarelal), Pyarelal Ramprasad Sharma (Laxmikant Pyarelal) Lyrics by : Vasant Dev Music Label : Saregama Hey Shiv Shankar Hey Karunakar Lyrics in Hindi हे शिव शंकर हे करुणाकर परमानन्द महेसवार हे शिव शंकर हे करुणाकर हे शिव शंकर हे करुणाकर परमानन्द महेसवार मेरे बिथर तुम गाते हो मेरे बिथर तुम गाते हो सुन लो तुम अपना ये स्वर हे शिव शंकर हे करुणाकर परमानन्द महेसवार में गहन ध्यान का जमाया में गहन ध्यान का जमाया रोग राग को ही मन तुम बने हो प्राण प्राण की तुम्ही बाणे हो प्राण प्राण की मेरे तन मन को पावन कर हे शिव शंकर हे करुणाकर परमानन्द महेसवार रुदर बीन झांकर तुम्हारी रुदर बीन झांकर तुम्हारी शुदार जाने से रही अनसुनी धन्य तुम्ही हो जाओ सुदेश्वर धन्य तुम्ही हो जाओ सुदेश्वर अपने मुख से सुन अपना सवार हे शिव शंकर हे करुणाकर परमानन्द महेसवार नाब छाया घन घाओ बिजुरिया ढंक...

सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम - Sanso Ki Mala Pe Simaru Mai Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Sanso Ki Mala Pe Simaru Mai Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi  सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम अब तो दुनियादारी से है मेरा क्या काम शिव के रंग में ऐसी डूबा बन गया एक ही रूप शिव की माला जपते जपते हो गयी सुबह श्याम सांसो की माला पे... शिवजी मेरे दिल में बसे है संग रहे दिन रात अपने मन की मै जानू सब के मन की राम सांसो की माला पे शिवजी मेरे अंतरयामी शिवजी मेरे स्वामी शिवजी के चरणों में अर्पण ये जीवन तमाम सांसो की माला पे... प्रेम पियाला जबसे पिया है जी का है ये हाल अंगारों पे नींद आ जाए और कांटो पे आराम सांसो की माला पे... सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम अब तो दुनियादारी से है मेरा क्या काम सांसो की माला पे सिमरु मै शिव का नाम

आ लौट के आजा भोलेनाथ भजन लिरिक्स - Aa Laut Ke Aaja Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
   Aa Laut Ke Aaja Lyrics in Hindi आ लौट के आजा भोलेनाथ तुझे माँ गौरा बुलाती है तेरा सुना पड़ा रे कैलाश तुझे माँ गौरा बुलाती है आ लौट के आजा भोलेनाथ तुझे माँ गौरा बुलाती है अंगो पे विभूति गले में माला पहने है शंकर भोला तुम हो सबका पालन हार तुझे माँ गौरा बुलाती है आ लौट के आजा भोलेनाथ तुझे माँ गौरा बुलाती है माथे पे चंदा जटा में गंगा जटा से बहती धारा सबका करता तू बेडा पार तुझे माँ गौरा बुलाती है आ लौट के आजा भोलेनाथ तुझे माँ गौरा बुलाती है हाथो में डमरू पास में त्रिशूल नंदी पे करता सवारी सबका तू है पालनहार तुझे माँ गौरा बुलाती है आ लौट के आजा भोलेनाथ तुझे माँ गौरा बुलाती है |

शिव की नजरो में वो स्मार्ट है लख्खा जी भजन - Shiva Ki Nazaron Me Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Shiva Ki Nazaron Me Lyrics in Hindi शिव की नजरो में वो स्मार्ट है, श्लोक – याद क्यूँ करता नहीं ऐ बावरे मन में, राम थे भगवान दुःख लाखो सहे वन में, टल नहीं सकता वो होगा जो भी है होना, बस मुस्कुराले चार पल छोड़ दे ये रोना।। सुख दुःख इस जीवन के दो पार्ट है, माना दुःख लम्बे और सुख शार्ट है, हंसकर मुसीबत जिसने झेली है, शिव की नजरो में वो स्मार्ट है। सुख को ही जो सबकुछ समझते है, माया के फंदे में वो फसते है, लाखो में होते है इक दो ऐसे, संकट की घडियो में जो हँसते है, मुश्किल में हँसना ही तो आर्ट है, शिव की नजरो में वो स्मार्ट है।। परियो के ख्यालो में जा खोया है, बचपन में रोया है और सोया है, अपनी सांसे देकर तेरी माँ ने, ममता के धागे में पिरोया है, जीवन यही से स्टार्ट है, शिव की नजरो में वो स्मार्ट है।। रोना हँसाना हो या पाना खोना, कितने पल जगना है कब है सोना, कुटिया में रहना है या महलो में, पहले से लिखा है जो होना है, शिव ने बनाया सबका चार्ट है, शिव की नजरो में वो स्मार्ट है,।। उलझाए जो बंधन उसे तोड़ दे, खुद को बहती धारा पे छोड़ दे, केवल सुमिरन कर ले बम भोले का, दिल के तारो उससे जोड़ दे, ये तो...

तुझे पिता कहूं या माता शिवजी भजन - Tujhe Pita Kahun Ya Mata Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Tujhe Pita Kahun Ya Mata Lyrics in Hindi तुझे पिता कहूं या माता, तुझे मित्र कहूं या भ्राता, सौ सौ बार नमन करता हूँ, चरणों में झुकाकर माथा, तुझे पिता कहूँ या माता।। ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ, ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ। जो भी आया दर पर तेरे, तूने बात ना उसकी टाली, प्रभु तेरी कुदरत से ही, एक हाथ से बज जाए ताली, जो तेरे दर का भिखारी, वो कुछ ना कुछ तो पाता, सौ सौ बार नमन करता हूँ, चरणों में झुकाकर माथा, तुझे पिता कहूँ या माता।। ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ, ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ। जिस भक्त ने तुझे पुकारा, तू आके ह्रदय में समाया, कभी भक्त की करुणा सुनकर, तूने उसका कष्ट मिटाया, कण कण में तू ही बसा है, पर कही नज़र नही आता, सौ सौ बार नमन करता हूँ, चरणों में झुकाकर माथा, तुझे पिता कहूँ या माता।। ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ, ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ। है धरा पाप से बोझल, तब हमने तुझको पुकारा, अब धीरज ड़ोल रहा है, तू दे दे हमे सहारा, बिन तेरे इस दुनिया में, हमें कोई नज़र नही आता, सौ सौ बार नमन करता हूँ, चरणों में झुकाकर माथा, तुझे पिता कहूँ या माता।। ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ, ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ। तुझे पिता कहूं या माता, तुझे मित्र कहूं या ...

तुम अगर द्वार भोले के आते रहो - Tum Agar Dwar Bhole Ke Aate Raho Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Tum Agar Dwar Bhole Ke Aate Raho Lyrics in Hindi तुम अगर द्वार भोले के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे, बाबा शिव को पुकारा जो मन से कभी, जो खजाने है खाली वो भर जाएंगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। बाबा भोले की भक्ति है सबसे सरल, जो किसी देव देवी में पाई नहीं, कौन ऐसा अभागा है संसार है, जिसने शिवजी की महिमा को गाई नहीं, सोचने में समय तेरा जाता रहा, तो सुहाने ये पल भी गुजर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। सोना चांदी तो बाबा नहीं मांगते, भाव से गंगा जल ही चढ़ा दीजिये, फुल फल भी चढाने से मजबूर हो, हाथ चरणों के आगे बढ़ा दीजिये, बाबा ऐसे दयालु है भक्तो सुनो, जो भी संकट तुम्हारे है टल जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।। जिनके होंठों पे शिव शिव का उच्चार है, उनके जीवन में देखा चमत्कार है, उनके चरणों में जा अब तू देरी ना कर, वो ही दातार सच्चा मददगार है, सबकी बिगड़ी बनाते है भोले सदा, तेरी बिगड़ी को क्या वो मुकर जाएँगे, तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो, काम जो भी हैं बिगड़े ...

शिवमहिम्नः स्तोत्रं - Shiva Mahima Sotram Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Shiva Mahima Sotram Lyrics in Hindi शिवमहिम्नः स्तोत्रं, गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्, उमासुतं शोक विनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम्। श्री पुष्पदन्त उवाच — महिम्नः पारं ते परमविदुषो यद्यसदृशी। स्तुतिर्ब्रह्मादीनामपि तदवसन्नास्त्वयि गिरः।। अथाऽवाच्यः सर्वः स्वमतिपरिणामावधि गृणन्। ममाप्येष स्तोत्रे हर निरपवादः परिकरः।। १।। अतीतः पंथानं तव च महिमा वांमनसयोः। अतद्व्यावृत्त्या यं चकितमभिधत्ते श्रुतिरपि।। स कस्य स्तोतव्यः कतिविधगुणः कस्य विषयः। पदे त्वर्वाचीने पतति न मनः कस्य न वचः।। २।। मधुस्फीता वाचः परमममृतं निर्मितवतः। तव ब्रह्मन् किं वागपि सुरगुरोर्विस्मयपदम्।। मम त्वेतां वाणीं गुणकथनपुण्येन भवतः। पुनामीत्यर्थेऽस्मिन् पुरमथन बुद्धिर्व्यवसिता।। ३।। तवैश्वर्यं यत्तज्जगदुदयरक्षाप्रलयकृत्। त्रयीवस्तु व्यस्तं तिस्रुषु गुणभिन्नासु तनुषु।। अभव्यानामस्मिन् वरद रमणीयामरमणीं। विहन्तुं व्याक्रोशीं विदधत इहैके जडधियः।। ४।। किमीहः किंकायः स खलु किमुपायस्त्रिभुवनं। किमाधारो धाता सृजति किमुपादान इति च।। अतर्क्यैश्वर्ये त्वय्यनवसर दुःस्थो हतधियः। कुतर्कोऽयं कांश्चित् म...

हट मत पकड़े पार्वती थाने शिवजी परणवा आवेला - Hat mat Pakde Parvati Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Hat mat Pakde Parvati Lyrics in Hindi हट मत पकड़े पार्वती, दोहा – आप बिना नहीं आसरो, जगतारण जगदीश, शंकर भोलेनाथ ने भाया, चरण निवावा शीश। हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। तु मत जाणे भोलो लावेलो बाराती, तु मत जाणे भोलो लावेलो बाराती, वो तो भूतों वाला टोला लावेलो, हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। तू मत जाणे बैठे मेहल माल्या, तू मत जाणे बैठे मेहल माल्या, वो तो पहाड़ों पर धुणी जगावे लो, हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। तू मत जाणे गोरा करेला भोजन, तू मत जाणे गोरा करेला भोजन, वो तो भांग धतूरा घोटावेलो, हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। तु मत जाणे लावे साल दुशाला, तु मत जाणे लावे साल दुशाला, वो तो अंग भभुती रमावेलो, हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। ‘शंभूनाथ’ शिवजी रो चाकर, ‘शंभूनाथ’ शिवजी रो चाकर, गुरु चरणों में शीश झुकावेलो, हट मत पकडे पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत पकडे पार्वती।। हट मत पकड़े पार्वती, थाने शिवजी परणवा आवेला, हट मत...

भजले शिव का नाम रे बन्दे करले सफल जनम - Bhajle Shiva Ka Naam Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Bhajle Shiva Ka Naam Lyrics in Hindi अगडबम बम बम बोल, अगडबम बम बम, भजले शिव का नाम रे बन्दे, भजलें शिव का नाम रे बन्दे, करले सफल जनम, अगडबम बम बम।। शिव शंकर बागम्बर धारी, जटा मे गंग बहे मतवारी, ॐ नम:शिवाय ॐ नम: शिवाय, शिव शंकर बागम्बर धारी, जटा मे गंग बहे मतवारी, शिश चन्द्रमा सोहत जाकी, शिश चन्द्रमा सोहत जाकी, झलकत है हर दम, अगडबम बम बम।। शमशानो मे धूनी रमावे, भूत प्रेत गण नाच दिखावे, ॐ नम:शिवाय ॐ नमःशिवाय, चढ नंदी असवारी पावे, चढ नंदी असवारी पावे, तांडव ताल मृदंग, अगडबम बम बम।। डम डम डमरू हाथ बजावे, काल तिलक त्रिकुंड सगावे, ॐ नमःशिवाय ॐ नमःशिवाय, डम डम डमरू हाथ बजावे, काल तिलक त्रिकुंड सगावे, शिव गण सिंगी नाद बजावे, शिव गण सिंगी नाद बजावे, शिव शक्ति के संग, अगडबम बम बम।। कालन के महाकाल कहावे, भगतन के प्रभु लाज बचावे, ॐ नमःशिवाय ॐ नमःशिवाय, कालन के महाकाल कहावे, भगतन के प्रभु लाज बचावे, ‘नानु पंडित’ महिमा गावे, ‘नानु पंडित’ महिमा गावे, सूर लहरी पे करदो करम, अगडबम बम बम।। अगडबम बम बम बोल, अगडबम बम बम, भजले शिव का नाम रे बन्दे, भजलें शिव का नाम रे बन्दे, करले सफल जनम, अगडबम बम बम।।

शंभू रे - Shambhoo Re Lyrics in Hindi & English - Hansraj Raghuwanshi - Shiva Bhajan

Image
Shambhoo Re Song Details: Song Title: Shambhoo Re Album: Mera Bhola Hai Bhandari Singer: Hansraj Raghuwanshi Lyrics: Hansraj Raghuwanshi Music: DJ Strings Music Label: T-Series Shambhoo Re Lyrics in Hindi ॐ ॐ शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना वेदों की महिमा शंभू जाने वेदों की महिमा शम्भू जाने शम्भू की महिमा वेद भी न जाने शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लंका मे लंकेश बिठाया खुद बैठा तू जोगी बनके हो हो लंका मे लंकेश बिठाया खुद बैठा तू जोगी बनके सबको तूने राजा बनाया खुद बैठा तू साधु बनके साधु रे ओ साधु रे तेरा भेद ना जाना वेदों की महिमा साधु जाने साधु की महिमा वेद भी ना जाने शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना देव असुर को अमृत देकर खुद पीवे तू विष का प्याला हो हो देव असुर को अमृत देकर खुद पीवे तू विष का प्याला तुझ जैसा ना कोई भयंकर न कोई है भोला भला भोले रे ओ भोले रे तेरा वेद ना जाना भोले की महिमा भोला जाने भोले की महिमा जाने ना कोई शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना Shambhoo Re Lyrics in English Om om Shambhoo re oh shambhoo re Tera bhed na jan...