Posts

Showing posts from August, 2021

SHIV KAILASHO KE WASI LYRICS – Hansraj Raghuwanshi (Hindi & English Lyrics)

Image
  Shiv kailasho ke wasi song credits Song- Shiv kailasho ke wasi Singer -  Hansraj Raghuwanshi   Music - Dr. Vinod Gandharv Lyrics - Devotional   Shiv Kailashon Ke Wasi Lyrics in Hindi शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना।। तेरे कैलाशों का अंत ना पाया, तेरे कैलाशों का अंत ना पाया, अंत बेअंत तेरी माया, ओ भोले बाबा, अंत बेअंत तेरी माया, शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना।। बेल की पत्तियां भांग धतुरा, बेल की पत्तियां भांग धतुरा, शिव जी के मन को लुभायें, ओ भोले बाबा, शिव जी के मन को लुभायें शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना।। एक था डेरा तेरा, चम्बे रे चौगाना, दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा, ओ भोले बाबा, दुज्जा लायी दित्ता भरमौरा, शिव कैलाशों के वासी, धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना।। शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा, शंकर संकट हरना, शंकर संकट हरना।।  Shiv Kailashon Ke Wasi Lyrics in English Shiv Kailasho ke Wasi, dhaulidharon ke raja ...

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा: भजन (Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja Lyrics) Hindi & English

Image
  MAN MERA MANDIR SONG DETAILS Shiv Bhajan:  Man Mera Mandir Shiv Meri Puja Album: SHIV AARADHANA Singer: ANURADHA PAUDWAL Music Director: DILIP SEN-SAMEER SEN Music Label:T-Series   MAN MERA MANDIR LYRICS IN HINDI ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन, सुन्दर यह संसार है । तीनो लोक हैं तुझमे, तेरी माया अपरम्पार है ॥ ॐ नमः शिवाय नमो, ॐ नमः शिवाय नमो मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा, शिव से बड़ा, नहीं कोई दूजा । बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम, मन मेरे शिव की महिमा, के गुण गए जा ॥ पार्वती जब सीता बन कर, जय श्री राम के सन्मुख आयी । राम ने उनको माता कह कर, शिव शंकर की महिमा गायी । शिव भक्ति में सब कुछ सुझा, शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा । ॥ बोल सत्यम शिवम्...॥ तेरी जटा से निकली गंगा, और गंगा ने भीष्म दिया है । तेरे भक्तो की शक्ति ने, सारे जगत को जीत लिया है । तुझको सब देवों ने पूजा, शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा। ॥ बोल सत्यम शिवम्...॥ मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा, शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा । बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम, मन मेरे शिव की महिमा के गुण गए जा ॥ ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः...

O MERA BHOLA HAI BHANDARI SONG LYRICS - HANSRAJ RAGHUBANSI (Hindi & English)

Image
O MERA BHOLA HAI BHANDARI LYRICS IN HINDI भोले, भोले, भोले, भोले, भोले, भोले, भोले,,,,,महादेवा,,,,,,,,,,,,,शिवा l सबना दा रखवाला, ओ शिवजी, डमरूयाँ वाला जी, डमरूयाँ वाला, ऊपर कैलाश रहन्दा, भोले नाथ जी l धर्मियाँ, जो तारदा शिवजी, पापियाँ, जो मारदा जी, पापियाँ, जो मारदा, बड़ा ही दयाल मेरा, भोला अमली l ॐ नमोः शिवाय शम्भू, ॐ नमोः शिवाय xll महादेवा,,,, तेरा डमरू डम डम, डम डम वजता, जाए रे, हो,,,,, महादेवा,,,,,, हो महादेवा,,,,,,,,, सर से तेरे, बहती गंगा, काम मेरा, हो जाता चंगा, नाम तेरा जब लेता, ता,,,ता,,,,   महदेवा,,,,,,,,,शम्भू,,,,,,,, माँपिया दे घरे ओ गौरां, महलां च रहन्दी जी, महलां च रहन्दी, विच श्मशाना रहन्दा, भोले नाथ जी ll कालियाँ कुण्डलां वाला, मेरा भोले बाबा, किधर कैलाशां तेरा, डेरा ओ जी l सर पे तेरे ओ गंगा, मैया विराजे, मुकट पे चंदा, मामा ओ जी l भंग जे पींदा, ओ शिवजी, धूने रमांदा जी,,,, धूने रमांदा, बड़ा ही तपारी मेरा, भोले अमली ll ओ मेरा भोला है भंडारी, करदा नंदी की सवारी, भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे l ओ मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी, शम्भु नाथ रे, हो शंकर नाथ रे l ...

राजदुलारी- Rajdulaari Lyrics – Hansraj Raghuwanshi (Hindi & English)

Image
  Rajdulaari Song Details Song: Rajdulaari Singer: Hansraj Raghuwanshi Music: Ricky T Giftrullers Cast: Varun Dhiman and Shefali naiyar Rajdulaari Song Lyrics in Hindi तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जट्टा धारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जट्टा धारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं पर्वत पे मैं कर गुजरा मेरा कोई घर वार नहीं व्याह कराके मेरे संभले सांस ससुर का प्यार नहीं तू सेजो पे सोने वाली आ खटिया पलग निवास नहीं तू मांगेगी कहाँ से दूंगा सीसा हार सिंगार नहीं तुझे 56 भोज की आदत है मैं बिलकुल पेट पुजारी हूं तेरा मेरा मेल मिले ना रहता अटल अटारी हूं तेरे प्यार में होई मैं दीवानी अरे शम्भू तेरे प्यार में होई मैं दीवानी तेरे प्यार में होई मैं दीवानी अरे शम्भू तेरे प्यार में होई मैं दीवानी तेरे प्यार में होई मैं दीवानी अरे शम्भू तेरे प्यार में होई मैं दीवानी तेरे प्यार में होई मैं दीवानी अरे शम्भू तेरे प्यार में होई मैं दीवानी ब्रह्मा से तू व्याह कराले ब्राह्मणी बन जावेगी इंद्र से तू व्याह करवाले इंद्र रानी बन जावेगी विष्णु से त...