Posts

आजा आजा महादेव मेरे शिव गुरु महादेव - Aaja Aaja Mahadev Mere Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Aaja Aaja Mahadev Mere Lyrics in Hindi भटक रहा है राहे आदमी, भुला सब आदेश, राह दिखाना आकर मुझको, हे देवो के देव, आजा आजा महादेव, मेरे शिव गुरु महादेव।। दूषित हुई जब सृष्टि तेरी तो, खुद में समाहित सृष्टि किया, स्वच्छ धरा करने के कृत को, महा प्रलय का नाम दिया, तेरे आदेश पे सब चलते है, वायु वरुण शनिदेव, तेरे बिना संकट ना हरे कोई, हे देवो के देव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। ले हथियार हाथ में मानव, मानवता को मार रहा, दुष्ट दुराचारी से इंसान, जगह जगह पे हार रहा, लूट अनित कमाई करके, भर रहा अपना जेब, अब न देर करो आने में, हे मेरे गुरुदेव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। दया शक्ति तेरे हाथो में, क्षमा तुम्ही कर सकते हो, देवता भी परेशान हुए तो, विष धारण कर सकते हो, दुख के घड़ी में आके तुमने, रक्षा किया सदैव, आज क्यों इतना देर लगाए, शिव शंकर महादेव, आजा आजा महादेंव, मेरे शिव गुरु महादेव।। तुझसे ही है आशा सबको, तेरी ओर निहार रहा, तीनो लोक का तू है मालिक, तुझको भक्त पुकार रहा, सभी देव साकेत में बैठे, और तुम हो भूदेव, पाप बढ़ गया धरा पे इतना, अब न करना देर, आजा आजा महादेंव, म...

शिव अद्भुत रूप बनाए जब ब्याह रचाने आए - Shiva Bhajan Lyrics in Hindi

Image
  Shiva Bhajan Lyrics in Hindi शिव अद्भुत रूप बनाए, जब ब्याह रचाने आए।। भुत बेताल थे, संग में चंडाल थे, भुत बेताल थे, संग में चंडाल थे, कैसी बारात शंकर सजाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। लंगड़े-लूले भी थे, अंधे काणे भी थे, लंगड़े-लूले भी थे, अंधे काणे भी थे, शुक्र शनिचर को भी संग लाये, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। आए सब देवता, पाए जब नेवता, आए सब देवता, पाए जब नेवता, देवियों को भी संग में बुलाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। लोग डरने लगे, और ये कहने लगे, लोग डरने लगे, और ये कहने लगे, रूप कैसा गजब बनाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। बोलो सत्यम शिवम्, है वही सुन्दरम, बोलो सत्यम शिवम्, है वही सुन्दरम, गोरा के मन को भाए, जब ब्याह रचाने आए। शिव अदभुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।। शिव अद्भुत रूप बनाए , जब ब्याह रचाने आए।।

शिवरात्रि आई है खुशियाँ ये लायी है - Shivaratri Aayi hai Khusiyan Layi Hai Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Shivaratri Aayi hai Khusiyan Layi Hai Lyrics in Hindi  शिवरात्रि आई है, खुशियाँ ये लायी है। शिवरात्रि आई है, खुशियाँ ये लायी है, भक्तो के दिल में देखो, मस्ती सी छाई है, जय हो भोलेनाथ, सदाशिव है बम लहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। शिवालय जाएंगे, शिव को मनाएंगे, जल चढ़ाके हम तो, आज रिझाएंगे, खुश होंगे भोलेनाथ, सदाशिव है बम लहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। शिव भोला मतवाला है, बाबा डमरू वाला है, भांग में अलमस्त रहे, पिए विष का प्याला है, कैलाश पे डेरा लगाकर, श्रंगी नाद बजाए, तन पे भस्मी रमाकर, बाघम्बर लिपटाए, शिव की जटा से निकली, गंगा की धारा है, मस्तक पे चन्द्रमा का, चमके उजियारा है, त्रिनेत्र है विशाल, गले में सर्प है जहरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़ बम है शिव लहरी।। स्वर्ग सा ये नजारा है, प्यारा सजा ये द्वारा है, दूल्हा बनकर बैठा है, देखो ये बाबा हमारा है, नजरो से नजरे मिलाकर, रूप ये इनका निहार ले, नैनो के रस्ते से ये छवि, ‘दिलबर’ दिल में उतार ले, जीवन बन जाएगा, मौज उड़ाएगा, छोड़ के बाबा तुझको, फिर नहीं जाएगा, जन्मो जनम देंगे साथ, चिंता मिट जाए तेरी, बम बम भोलेनाथ, अगड़...

शिव सन्यासी से मरघट वासी से मैया करूँगी मैं तो ब्याह - Shiva Sanyasi se Marghat Basi Se Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
Shiva Sanyasi se Marghat Basi Se Lyrics in Hindi शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। मैना ने समझाया, वो है समशान का वासी, तू महलों की रानी, तू कैसे बनेगी दासी गौरा तू सोचले सोचले, कैसे करेगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। बाबा हिमाचल देखो, सब ऋषियो को ले आए, सबने मिलकर देखो, फिर गौरा को समझाए, औघड़ है योगी है योगी है, कैसे होगा निबाह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। ना मानी थी गौरा, वो शिव के ध्यान में लागी, शिव की याद में सोई, वो शिव की याद में जागी, जनम जनम का साथ है साथ है, जन्मो का रिश्ता, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।। शिव सन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह, मैं शिव को ध्याऊँगी, उन्ही को पाऊँगी, शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह, हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह, शिव संन्यासी से मरघट वासी से, मैया करूँगी मैं तो ब्याह।।

भोले भोले रट ले जोगनी शिव ही बेड़ा पार करे - Bhole Bhole Rat Le Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan Lyrics in Hindi

Image
  Bhole Bhole Rat Le Lyrics in Hindi  भोले भोले रट ले जोगनी, शिव ही बेड़ा पार करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। उसकी मुक्ति कभी ना होगी, जो शिव का ना ध्यान धरे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। किया भस्म जब भस्मासुर को, जो बल पे अभिमान करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। कामदेव करे भंग तपस्या, उसे जला के राख करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। काल भी उसका कुछ ना करता, जो शिव जी का नाम जपे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।। भोले भोले रट ले जोगनी, शिव ही बेड़ा पार करे, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले, भोलेनाथ बिना ना मुक्ति मिले।।

भज नीलकंठ महादेव निरंजन - Bhaja Nilakantha Mahadev Song Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan - Rajastani Hit Bhajan

Image
  Bhaja Nilakantha Mahadev Song Lyrics in Hindi  भज नीलकंठ महादेव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई बागम्बर की खाल, बिछावन बंकी, ओ बिछावन बंकी, हे पार्वता डोले डावी हाथ में पंखी, ओ पार्वता डोले डावी हाथ में पंखी, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई बडा भुजंगी नाग, सर्प ज्यु काला, हे कोई बडा भुजंगी नाग, सर्प ज्यु काला रे, सर्प ज्यु काला, हिवडा मे चमके हार, गले मे रुण्ड माला, हिवडा मे चमके हार, गले में रुण्ड माला, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई रट रट रावण, जाय सेवना किनी, हे कोई रट रट रावण, जाय सेवना किनी रे, सेवना किनी, जद प्रसन्न हुए महादेव, लंकापत दिनी, हे कोई आक धतूरा पीवे, मदवा करके, ए पार्वता पावे, प्याला भांग का भर के, हे भज नीलकंठ महादेंव, निरंजन नी का, ओ निरंजन नी का, मै धरू हिरदा मे ध्यान, सदा शिवजी का।। हे कोई सब देवा मे आप, बडे हो देवा, हे कोई सब देवा मे आप, बडे हो...

आया शिवरात्रि का त्यौहार है शिवजी की महिमा अपरम्पार है - Aaya Shivaratri Ka Tohar Lyrics in Hindi - Shiva Bhajan

Image
  Aaya Shivaratri Ka Tohar Lyrics in Hindi शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौहार है, चरणों में नतमस्तक संसार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। जिनके उर में सर्पो की माला है, भस्म रमाए बैठा डमरू वाला है, जिनके उर में सर्पो की माला है, भस्म रमाए बैठा डमरू वाला है, सिर पर जिनके गंगा की धार है, दुनिया उनकी करती जय जयकार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। भांग धतूरा बेल पत्र ले आए है, गंगा जल में अक्षत फूल सजाए है, भांग धतूरा बेल पत्र ले आए है, गंगा जल में अक्षत फूल सजाए है, होंठों पे भरे बस ओमकार है, शिवजी के मंत्रो का गुंजार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। ईच्छा जन जन की ये पूरी करते है, झोली हरदम भक्तों की ये भरते है, ईच्छा जन जन की ये पूरी करते है, झोली हरदम भक्तों की ये भरते है, दर्शन करने से ही उद्धार है, गजब ‘अनुज देवेंद्र’ इनका शृंगार है, शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौंहार है।। शिव जी की महिमा अपरम्पार है, आया शिवरात्रि का त्यौहार है, चरणों में नतमस्तक संसार है, आया शिवरात्रि का त्य...